राज्य

शक के आधार पर धरे गए थे पाकिस्तान नागरिक, वापस भेजने तैयारी

भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर के कुंजाडली गांव में सीआईडी बीआई की गिरफत में आए दो पाक नागरिकों को संयुक्त पूछताछ के बाद तुरंत पाकिस्तान भेजने की कार्यवाही तेज कर दी गई है। विभिन्न सुरक्षा एजेसिंयों की पूछताछ के बाद संयुक्त रूप से तुरंत पाकिस्तान भेजने की कार्यवाही का निर्णय लिया गया।
शक के आधार पर धरे गए थे पाकिस्तान नागरिक, वापस भेजने तैयारी
पाकिस्तान से भारत आए दोनों पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा अवधि जल्द ही समाप्त होने वाली है।  जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सोढ़ा खान निवासी रहिमियार खांन, पाकिस्तान व साबू खान निवासी घोटकी, पाकिस्तान करीब 65 वर्ष उम्र के समझौता एक्सप्रेस के जरिये अटारी बोर्डर पर पाकिस्तान से भारत 10 अप्रेल को सहपत्नी आए थे। इन्हें नियमों के मुताबिक ऑन अर्राइवल 45 दिन का वीजा जैसलमेर तक का दिया गया था।
लेकिन यह दोनों वृद्ध व्यक्ति जैसलमेर जिले के कुंजाड़ली गांव में अपने एक रिश्तेदार की मृत्यु होने पर शोक व्यक्त करने पहुंच गए। जिनमें एक पाकिस्तानी व्यक्ति का ससुराल था व एक अन्य का रिश्तेदार था। सूत्रों ने बताया कि खुफिया पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिलने पर इन्हें पकड़ा गया इनसे पूछताछ भी की गई लेकिन उनके पास से किसी भी प्रकार की संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने रिश्तेदार की मृत्यु होने पर कुंजाड़ली में शोक व्यक्त करने आए थे। विभिन्न सुरक्षा एजेसिंयों ने संयुक्त पूछताछ के बाद दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत पाकिस्तान भेजने की कार्यवाही तेज कर दी है।  

Related Articles

Back to top button