स्पोर्ट्स

शतक के बाद पृथ्वी शॉ के आँखों में दिखे आंसू, इस शख्स को समर्पित किया अपना शतक

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों क्रिकेट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग ही उत्‍सुकता देखने को मिल रही है, वहीं अगर बात की जाये भारत दौरे की तो इस बार इंडियन टीम की ओर से पृथ्‍वी शॉ ने तो जैसे कमाल ही कर दिया हो, क्‍योंकि पृथ्‍वी शॉ ने वनडे की तर्ज पर खेलते हुये 134 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलते हुये सचिन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस रिकॉर्ड को बनाने के पश्‍चात एक साक्षात्‍कार के दौरान पृथ्‍वी शॉ काफी भावुक दिखे और इस उपलब्धि का श्रेय उन्‍होंने एक शख्‍स हो दिया। आइए जाने आखिर वो शख्‍स कौन हो सकता है?
शतक के बाद पृथ्वी शॉ के आँखों में दिखे आंसू, इस शख्स को समर्पित किया अपना शतक

दरअसल इस बात में तो कोई दो रॉय नही है कि इस बार भी पृथ्‍वी शॉ ने अपनी विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी से लोगों का दिल जीत लिया है क्‍योंकि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 4 विकेट पर 364 रन इंडियन टीम ने बना लिये हैं,कप्तान कोहली 72 और ऋषभ पंत 17 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुये हैं, तो वहीं टेस्‍ट में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए 134 रनों की शतकीय पारी खेली। अपने इस शतक से उन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी जोड़ लिए, हालांकि चेतेश्‍वर पुजारा 14 रनों से शतक लगाने से चूक गये, पर पृथ्‍वी शॉ की इस उपलब्धि ने जहां सबका दिल जीत लिया तो वही पृथ्‍वी शॉ स्‍वयं काफी भावुक दिखे।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पृथ्‍वी शॉ ने एक साक्षात्‍कार के दौरान काफी भावुक दिखे साथ ही इस भावुकता में उन्होंने कहा शतक बनाने के बाद अच्छा लग रहा है में शुरू में थोड़ा परेशान था,पर मैदान के अंदर गया, तो मुझे वहाँ बहुत आराम मिला,मैंने अपना स्वाभाविक खेल खेला,मै यही सोच रहा था की ये मेरे लिए एक और मैच है,और फिर वहीं हुआ मैंने सभी गेंदों को मेरिट पर खेला।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पृथ्वी भावुक हो गए उन्होंने कहा बल्लेबाज़ी करते समय में अपने पिताजी के बारे में सोच रहा था। जिन्होंने मुझे क्रिकेटर बनाने के लिए ज़िंदगी में बहुत कुछ बलिदान दिया है और मेरा ये पहले शतक उन्ही को समर्पित है। जानकारी के लिये बता दें कि पृथ्वी शॉ जब महज़ 4 वर्ष के थे तभी उनकी माँ का देहांत हो गया था। इसके पश्‍चात पिता पंकज शॉ ने ही पृथ्वी को पाल पोसकर बड़ा किया। उनके पिता ले पृथ्वी को क्रिकेटर बनाने के लिए अपना बिज़नेस भी बंद करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button