दस्तक टाइम्स ब्यूरो/ पुणे : बिहार से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक और धमाका कर सरकार की किरकिरी करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि वह भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अंतरिम अध्यक्ष का पद स्वीकार करने के लिए तैयार थे और विरोध कर रहे छात्रों के साथ गतिरोध समाप्त करने के लिए उन्होंने संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष गजेंद्र चौहान से पद छोड़ने का आग्रह भी किया था।
एफटीआईआई के पूर्व छात्र रहे शुत्रुघ्न ने कहा, ‘उस समय (विरोध के दौरान) राहुल गांधी, नगमा और राज बब्बर जैसे कांग्रेस नेताओं ने एफटीटीआई का दौरा किया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इसलिए हमारे कुछ नेताओं को लगा कि हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा और सरकार के लिए यह प्रतिष्ठा का विषय बन गया।’
उन्होंने कहा ‘मैंने गतिरोध खत्म करने के लिए गजेंद्र चौहान से इस्तीफा देने का अनुरोध किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूरा मुद्दा भ्रम की स्थिति में पहुंच गया।’ एफटीआईआई के निदेशक प्रशांत पथराबे की शिकायत पर पिछले वर्ष अगस्त में आधी रात को छात्रों को गिरफ्तार करने की पुलिस की कार्रवाई की भी सिन्हा ने निंदा की।