राजनीति

शरद यादव की सदस्य्ता ख़त्म करने पर उपराष्ट्रपति को शौपा ज्ञापन

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह और पार्टी के महासचिव संजय झा ने बीते दिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकत की और उस मुकालात में उन्होंने  जदयू के शरद यादव की सदस्यता रद्द करने की मांग की.शरद यादव की सदस्य्ता ख़त्म करने पर उपराष्ट्रपति को शौपा ज्ञापन   उन्होंने उपराष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि कैसे शरद यादव स्वेच्छा से जदयू को त्याग चुके हैं. सभापति को शरद यादव के बागी तेवर से वाकिफ कराया गया. तमाम हालिया कारनामे बताए गए, जो जदयू के खिलाफ जाते हैं.

दिन- बुधवार 06 सितंबर 2017, का राशिफल जानें किन-किन राशियों का होगा आज भाग्योदय

साथ ही आपको यह भी बता दे कि उस ज्ञापन में लिखा है, बीजेपी के साथ जाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया था. विधानमंडल-संसदीय दल, राष्ट्रीय कार्यसमिति और राष्ट्रीय परिषद को इसकी सहमति थी. वही बिहार से महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर शरद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी खफा चल रहे हैं. इतना ही नहीं शरद यादव राजद की ‘देश बचाओ- भाजपा भगाओ’ रैली में भी शामिल हुए थे. 

 

Related Articles

Back to top button