शरद यादव ने कहा, स्मृति ईरानी की इज्जत करता हूं
नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के नेता शरद यादव ने अडिय़ल रुख दिखाते हुए दक्षिण भारत की महिलाओं को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने से इनकार कर दिया। लेकिन शरद यादव ने आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सदन के भीतर दिए गए अपने बयान पर अफसोस जाहिर किया है। शरद यादव ने कहा, ‘मुझे बड़ा अफसोस है, मैं खुद गोंडवाना का रहने वाला हूं। जहां मातृ संस्कृति है। उन्होंने कहा कि मैं स्मृति ईरानी की इज्जत करते हूं। उन्होंने कहा कि यहां तक कि जब स्मृति ईरानी की डिग्री का मामला उठा तो मैंने ही सबसे पहले उनके बचाव में बयान दिया था। गौरतलब है कि शरद यादव की दक्षिण भारत की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष की कई महिला सदस्यों ने आपत्ति जताई। स्मृति ने कहा था कि यादव को महिलाओं के रंग के बारे में इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस पर भड़के यादव ने कहा था, ‘मैं जानता हूं, आप क्या हैं। शरद यादव के इस बयाव की काफी निंदा की गई थी।