अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

शराब पीकर हुआ टुन्न और टिप में दे दिए हजार डॉलर

Customer-paying-billएजवॉटर। लोग शराब के नशे में कुछ भी कर जाते हैं। वो सबकुछ लुटा भी सकते हैं। ऐसी ही एक खबर अमेरिका से है, जहां एक व्यक्ति शराब के नशे में टुन्न होकर रेस्टोरेंट गया और टिप के तौर पर हजार डॉलर दे आया। पर जब सुबह उसका नशा उतरा, तो वो वापस रेस्टोरेंट पहुंचा और माफी मांगने के साथ ही टिप में दिए पैसों को भी मांग लिया। रेस्टोरेंट ने अपने ऑफिशियल पेज पर ये कहानी लोगों को बताई है।

अमेरिकी कोलोरेडो राज्य के एजवॉटर शहर में थाईलीसियस रेस्टोरेंट की ये घटना है। यहां रात में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर रेस्टोरेंट पहुंचा। उसने तजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया और खुश होते हुए अपने ऑनलाइन बटुए में पड़ा सारा पैसा टिप के तौर पर दे दिया। हालांकि वेटर ने इस बारे में रेस्टोरेंट के मालिक को सूचित कर दिया।

रेस्टोरेंट के मालिक बी अनंताथो ने कहा कि मैंने वेटर से पैसों को खर्च न करने के लिए कहा और कहा कि वो इसे रात भर बचा कर रखे। इस रेस्टोरेंट की वेटर ने कहा कि उसने शराब में धुत लोगों के खुश होकर पैसों को उड़ाने की ढेर सारी कहानियां सुनी थी। जिसमें लोग 100 डॉलर तक की टिप दे देते हैं। पर हजार डॉलर कुछ ज्यादा ही हो गया।

खैर, अगली सुबह वो ग्राहक रेस्टोरेंट पहुंचा। उसने रात के व्यवहार के लिए माफी मांगी और कहा कि उसने वो पैसे गलती से नशे में धुत होकर दिए। जिसे तुरंत ही रेस्टोरेंट ने वापस कर दिया।

रेस्टोरेंट के मालिक बी अनंताथो का कहना है कि हमे रेस्टोरेंट खोले 3 साल हो गए। यहां तमाम खुशनुमा कहानियां घटी हैं और उनमें से ये भी यादगार कहानी है। ये सुनने में भले ही हंसने वाली बात लगे, पर हमारे लिए गर्व की बात है। हमने अपने मेहमान को सारे पैसे वापस कर दिए। ऐसा करके अच्छा लगा।

Related Articles

Back to top button