उत्तराखंडराज्य

शराब पीने के लिए टोका तो भाई के सिर सवार हुआ ‘खून’, उठाया ऐसा कदम की तार-तार हुए रिश्ते

पीएसी जवान ने अपने भाई को जरा सी बात के लिए टोका तो उसके सिर पर खून सवार हो गया।
पीएसी जवान को रविवार देर रात गोली मारने के मामले में खुलासा हुआ है कि उसने कम उम्र का हवाला देकर हमलावरों को शराब पीने से टोक दिया था। यह बात नागवार लगी तो उस पर गोली चला दी गई।

जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज बरेली के श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि हमलावर अभी पकड़ से दूर हैं। 

लाखन सिंह अपने दोस्त कपिल चावला के साथ पहुंच गया

रुद्रपुर स्थित 46वीं पीएसी वाहिनी में नियुक्त पोखराड़ धारी मुक्तेश्वर निवासी नयन सिंह बिष्ट (23) को उसके चचेरे भाई रवि के हिल्ट्रान गली तिकोनिया स्थित कमरे के पास रविवार देर रात गोली मार दी थी।

सोमवार दोपहर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव और सीओ डीसी ढौंडियाल ने मौका मुआयना किया। दोनों अधिकारियों ने रवि के भाई नीरज बिष्ट को बुलाकर पूछताछ की। नीरज ने बताया कि नयन सिंह रविवार की रात रुद्रपुर से रात साढ़े आठ बजे यहां सिंधी चौराहा आया था।

उसने रवि सिंह बिष्ट को फोन कर बुलाया था। इसके बाद धान मिल से बाइक लेकर रवि के हिल्ट्रान गली स्थित कमरे में गया। वहां नीरज ही मौजूद था। इसके बाद रवि को फोन कर बुलाया गया। बाहर खाना खाने के बाद नयन और रवि कमरे में लौटे तो वहां गांव का ही लाखन सिंह अपने दोस्त कपिल चावला के साथ पहुंच गया। ये दोनों शराब पीकर आए थे।

कपिल ने नयन के सीने में पिस्टल से गोली मार दी

पीएसी जवान ने लाखन को डांट दिया कि इतनी छोटी उम्र से शराब पीना ठीक नहीं है। वह इसकी शिकायत उसके परिवार के लोगों से करेगा। इस पर कपिल ने कहा कि लाखन उसके साथ रहता है। वह शराब पिये या कुछ और करें, तुमसे क्या मतलब है। इस पर नयन को गुस्सा आ गया उसने कपिल से कहा कि तुम बीच में बोलने वाला कौन होते हो।

कपिल ने कहा कि वह लाखन का बॉस है। इसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ गई। नीरज के अनुसार विवाद शांत करने के लिए उसने प्रयास किया। इस बीच  गली में कपिल ने नयन के सीने में पिस्टल से गोली मार दी। नीरज शोर मचाते हुए गिर पड़ा।

दोनों हमलावर भाग गए। रवि और उसका छोटा भाई नीरज नयन को लेकर पहले कृष्णा अस्पताल गए। यहां से प्राथमिक उपचार कराने के बाद दूसरे अस्पताल ले जाया गया। आधी रात के बाद एसटीएच से बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। 

जान से मारने की धमकी भी दी थी

हिल्ट्रान गली स्थित रवि बिष्ट के घर में विवाद होने के बाद लाखन और कपिल चावला दोनों स्कूटी से जाने लगे। इस बीच पीएसी जवान नयन को नीरज ने अपनी बाइक सड़क से कमरे के सामने लाने के लिए कहा। नयन बाइक स्टार्ट कर ही रहा था, इस बीच स्कूटी सवार कपिल चावला ने पिस्टल निकालकर गोली मार दी। 

पुलिस मल्ली बमौरी निवासी कपिल चावला और धारी निवासी लाखन की तलाश कर रही है, लेकिन घटना का चश्मदीद गवाह नीरज सिंह बिष्ट भयभीत है। उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हमलावरों ने जाते समय जान से मारने की धमकी दी थी। एसपी सिटी और सीओ ने भरोसा दिलाया कि उसे कुछ नहीं होगा। हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छानबीन से पता चला कि कपिल माता-पिता से अलग रहता है। उसकी पनचक्की के पास दुकान भी है। 

एक अन्य युवक को ढूंढ रहे थे हमलावर 
पीएसी जवान को गोली मारने वाले असलहाधारी एक अन्य युवक को ढूंढ रहे थे। पुलिस को आशंका है कि हमले का नामजद आरोपी कपिल चावला अन्य युवक के बारे में पीएसी जवान के चचेरे भाइयों से पूछताछ कर रहा था, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।

 
 

Related Articles

Back to top button