शरीफ सरकार को है 50 फीसदी लोगों का समर्थन
इस्लामाबाद (एजेंसी)। एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि पाकिस्तान की पचास प्रतिशत आबादी वर्तमान नवाज शरीफ सरकार को समर्थन देती है, जबकि 49 प्रतिशत लोग विपक्ष के पक्ष में हैं। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक इंटरनेशनल रिपब्लिकन इंस्टीट्यूट (आईआरआई) ने 1 से 26 अगस्त तक एक जनमत सर्वेक्षण कराया था। यह संस्थान अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण देशों के लिए काम करता है। खुलासा किया गया कि 5० प्रतिशत पाकिस्तानी वर्तमान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार का समर्थन करते हैं। वहीं, 49 प्रतिशत लोगों ने विपक्ष का समर्थन किया। आईआरआई ने पाकिस्तान के सभी 7० जिलों के वयस्कों का सर्वेक्षण किया था। इनमें संघ शासित जनजातीय क्षेत्र और चितराल शामिल नहीं हैं। 89 प्रतिशत लोगों ने पाकिस्तानी सेना का एक राष्ट्रीय संस्था के रूप में दक्षता और प्रदर्शन के लिए समर्थन किया। जबकि 42 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि लचर बिजली आपूर्ति देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है। वहीं 21 प्रतिशत लोगों ने मुद्रास्फीति को बड़ा मुद्दा बताया। 1० प्रतिशत आबादी ने आतंकवाद को बड़ा खतरा बताया।