उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

शहाबुद्दीन को मिलेगी बेल या होगी जेल, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

shahabuddin-28-09-2016-1475035192_storyimageसीवान का बाहुबली राजद नेता शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने संबंधी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आज ये तय होगा कि शहाबुद्दीन को बेल मिलेगी या जेल। गौरतलब हो कि हाईकोर्ट ने पिछले दिनों हत्या के एक मामले में जमानत दे दिया था। इस फैसले को पीडि़त पक्ष की तरफ से प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। नीतीश सरकार ने भी याचिका दायर की है। दोनों याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई चल रही है।

के खिलाफ 45 से अधिक मामले हैं, उनमें से 9 हत्या के हैं। अगर शहाबुद्दीन की जमानत रद्द नहीं की गई तो वह समाज के लिए एक गंभीर खतरा है। शहाबुद्दीन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के पैरवी करने की खबर थी, लेकिन वह न्यायालय में उपस्थित नहीं थे। एक अन्य वकील ने मामले में शहाबुद्दीन की पैरवी शुरू की और कहा कि उनके मुवक्किल मीडिया ट्रायल के शिकार हो रहे हैं। उनके मुवक्किल को मीडिया निशाना बना रहा है।

राजदेव हत्याकांड में भी है शहाबुद्दीन का नाम, CBI कर रही जांच
सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह अपनी जांच आगे बढ़ाए। कोर्ट ने बिहार पुलिस को भी निर्देश दिया कि वह रंजन के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए। रंजन के परिवार ने दावा किया था कि उसे राजद के बाहुबली नेता शहाबुददीन से जान का खतरा है।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति सी नागप्पन की पीठ ने रंजन की पत्नी की याचिका पर शहाबुद्दीन और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से जवाब भी मांगा है। रंजन की पत्नी ने अपने पति के हत्याकांड का मुकदमा बिहार के सीवान से बाहर स्थानांतरित कर दिल्ली लाने की गुहार भी न्यायालय से लगाई है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button