उत्तर प्रदेश

शहीदों के लिए कैडेटों ने जलाए दीप

हरित दीवाली – स्वस्थ दीवाली का छात्र – छात्राओं ने लिया संकल्प

वाराणसी। ‘‘ पर्यावरण का शुद्ध होना हमारे लिए वैसे ही आवश्यक है, जैसे पीने के लिए शुद्ध जल, खाने के लिए ताजा भेाजन और श्वांस लेने के लिए शुद्ध हवा। पर्यावरण के प्रदूषण से स्वस्थ पर बुरा प्रभाव पडता है और पर्यावरण सन्तुलन भी बिगडता है।’’ महाबोधी इंटर कालेज सारनाथ में छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डा. बेनी माधव ने उक्त बातें कही। अवसर था दीपावली के अवसर पर छात्र – छात्राओं को प्रदूषण मुक्त एवं सुरक्षित दीपावली के सन्दर्भ में आवश्यक सावधानियाॅ बताने का।

 उन्होंने कहा – ‘‘ दीपावली खुशियों का त्योहार है। यह खुशियाॅ हम समाज को तभी दे पायेगें जब हम सुरक्षित एवं प्रदूषण मुक्त दीपावली की दिशा में हम आगें बढेगें। इस अवसर पर प्र्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्री डा. हर्षवर्धन का संदेश छात्र – छात्राओं को पढकर सुनाया गया। सभी को इस सन्दर्भ में हरित दिपावली – स्वस्थ दिपावली के लिए शपथ दिलायी गयी साथ ही नुक्कड नाटक के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। एक रैली निकाली गयी जो विद्यालय गेट से प्रारम्भ होकर बौध परिपथ का चक्कर लगाकर पुन विद्यालय गेट पर आकर समाप्त हो गया। सायंकाल एनसीसी कैडैटो ने ‘‘ एक शाम शहीदों के नाम ’’ कार्यक्रम के अन्र्तगत दीपदान कर शहीदों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ब्रहमदेव पाण्डेय, चन्द्रशेखर मिश्र, सुशील श्रीवास्तव, धर्म प्रिय बौध, अंकुर एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button