ज्ञान भंडार

शाओमी ने लॉन्च की फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल

cycle_146668230721_650x425_062316051549चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अब दुनिया भर में सिर्फ मोबाइल फोन के लिए ही नहीं बल्कि टेक्ननॉलोजी के बाजार में भी कदम रख रही है. कंपनी ने एक इवेंट में पहली इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है जिसके फीचर्स काफी दिलचस्प हैं. इसे QiCycle का नाम दिया गया है और इसकी कीमत 2999 युआन (लगभग 30,699 रुपये) है.

कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इस बात पर भी जोर दिया है कि शाओमी महज स्मार्टफोन कंपनी नहीं बल्कि एक टेक्नॉलोजी कंपनी है. इससे पहले भी इसने फोन के अलावा कई डिवाइस लॉन्च की हैं. इन प्रोडक्ट्स में एयर कंडिशन्स, वॉटर प्यूरिफायर, पावर बैंक, कैमरा और राउटर्स जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं.

कार्बन फाइबर से बनाई गई इस साइकिल में एक इलेक्ट्रिक मोटरलगाया गया है जो इसे चलाएगा. इसके अलावा राइडर के पैडलिंग में मदद करने के लिए 250W 36V का मोटर लगाया गया है. इसका वजन 14.2 किलोग्राम है.

खास बात यह है कि इसे फोल्ड किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक इसे मोड़कर कार में आसानी से रखा जा सकता है. पावर के लिए इसमें बैट्री मैनेजमेंट सिस्टम से लैस एक पैनासोनिक की 18650mAh की बैट्री लगाई गई है. यह सिस्टम बैट्री को मोनिटर करके इसके बारे में जानकारी देगा. बैट्री को फुल चार्ज करके 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

 

Related Articles

Back to top button