शादी करके पति को लूट कर फरार होती थीं ये लड़कियां, गिरफ्तार
चंडीगढ़ : पंजाब के बठिंडा में फर्जी शादियां करवाकर लोगों को लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 महिला सदस्यों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फर्जी दुल्हन बनने वाली लड़की भी शामिल है। शादी करवाने के कुछ दिन बाद ही उक्त दुल्हन फिल्मी अंदाज में सारे जेवरात व नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी जबकि उसके साथी भी अपना ठिकाना बदल लेते थे। ऐसे में उक्त गिरोह काफी लंबे समय से लोगों को लूटता आ रहा था। गिरोह पंजाब के अलावा हरियाणा व राजस्थान में भी ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। एस.पी. गुरबिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी भोले-भाले व जरूरतमंद परिवारों को निशाना बनाते थे। फर्जी मां-बाप बनकर उनके घर अपनी फर्जी लड़की का रिश्ता लेकर जाते थे। दोनों परिवारों में बातचीत होने के बाद रिश्ता तय कर दिया जाता। लड़के वालों को अपना घर भी दिखा देते थे। इसके बाद वे गिरोह की दुल्हन बनने वाली सदस्य कुलविंद्र कौर की शादी लड़के से करवा देते। कुछ दिन कुलविंद्र कौर अपने कथित ससुराल में रहती और मौका मिलते ही वह जेवरात व नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाती। इस दौरान गिरोह अपना घर भी बदल लेता था और लड़के वालों को कुछ पता नहीं चलता। दुल्हन बनने वाली कुलविंद्र कौर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अब तक 5 अलग-अलग लड़कों के साथ शादी करवा चुकी है।
इसके अलावा जगसीर सिंह, छिंदर कौर, महिंद्र कौर व अमरजीत कौर आदि ने बताया कि वे करीब 15 फर्जी शादियां करवा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा व और पूछताछ की जाएगी। एस.पी. गुरबिंद्र सिंह संघा ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ -2 की टीम ने सूचना के आधार पर उक्त गिरोह के सदस्यों जगसीर सिंह जस्सी निवासी रामपुरा, रेशम सिंह निवासी मीरपुर (मानसा), अमरजीत कौर अमरो निवासी बठिंडा, महिंद्र कौर उर्फ छिंदर कौर निवासी रामपुरा, कुलविंद्र कौर निवासी बठिंडा, छिंदर कौर निवासी बठिंडा, मनदीप कौर बिट्टू निवासी सेलबराह, सुल्तान निवासी हिसार, नरेश निवासी भिवानी (हरियाणा) के खिलाफ सिविल लाइन्स पुलिस में मामला दर्ज किया था। इसके बाद ए.एस.आई. जरनैल सिंह की अगुवाई में पुलिसे ने छापामारी कर आरोपियों जगसीर सिंह, अमरजीत कौर, महिंद्र कौर, कुलविंद्र कौर व छिंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के 4 सदस्य अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।