अपराधफीचर्डराष्ट्रीय

शादी का समारोह बदला मातम में, युवक की मौत…

ओडिशा के बलांगीर जिले में शादी का जश्न उस वक्त मातम में तब्दील हो गया, जब कोरियर के फटने से दूल्हे और उसकी दादी की मौत हो गई। सॉफ्टवेयर इंजिनियर की हाल ही में शादी हुई थी। उनके घर पर एक कोरियर आया था, जिसे उन्होंने शादी का गिफ्ट समझकर खोला और इस दौरान ही उसके फटने से उनकी और दादी की मौत हो गई। दुल्हन को गंभीर चोटें आई हैं।शादी का समारोह बदला मातम में, युवक की मौत...

मृतक इंजिनियर सौम्य रंजन साहू और उनकी दादी जेमामणि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सौम्य की पत्नी रीमा साहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। रंजन और रीमा की इसी महीने 18 तारीख को शादी हुई थी। रंजन के परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह बेंगलुरु की एक फर्म में काम करते थे। 
पटनागढ़ सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर सेशादेब बारिहा ने कहा, ‘पार्सल में उच्च क्षमता का विस्फोटक था। हमारा संदेह है कि इस कोरियर को जिलेटिन से कवर किया था और रस्सी से बांधा गया था। यह विस्फोटक इतना ताकतवर था कि इसके फटने से किचन पूरी तरह से तहस-नहस हो गया।’ पुलिस ने इस मामले में अभी कर किसी संदिग्ध को अरेस्ट नहीं किया गया है। 

Related Articles

Back to top button