ज्ञान भंडार
शादी के बाद प्यार करने की मिली ऐसी सजा, जंजीरों से बांध बेटी को किया विदा


– यह मामला बिहार के भागलपुर जिला के नाथनगर के कहलगांव के महगामा की है।
– यहां स्व. शंकर पासवान की बेटी मनीषा को प्यार करने की ऐसी सजा मिली कि मायके से उसकी विदाई महावर लगाकर नहीं बल्कि पैरों में जंजीर लगाकर हुई।
– यहां स्व. शंकर पासवान की बेटी मनीषा को प्यार करने की ऐसी सजा मिली कि मायके से उसकी विदाई महावर लगाकर नहीं बल्कि पैरों में जंजीर लगाकर हुई।
– कजरैली के गोड्डी बहादुरपुर गांव स्थित ससुराल पहुंचने पर भी उसकी सजा जारी रही।
– पति ने भी पैरों से जंजीर खोलने की कोशिश नहीं की। 18 दिन से ससुराल में भी उसके पैरों में जंजीर बंधी हुई थी।
– गुरुवार को जब पुलिस को जानकारी हुई तो वह गोड्डी बहादुरपुर गांव पहुंची और मनीषा के पैरों में लगी जंजीर को काटकर निकाला।
– पुलिस ने मनीषा के पति को फिर से जंजीर नहीं लगाने की चेतावनी दी है।
– गुरुवार को जब पुलिस को जानकारी हुई तो वह गोड्डी बहादुरपुर गांव पहुंची और मनीषा के पैरों में लगी जंजीर को काटकर निकाला।
– पुलिस ने मनीषा के पति को फिर से जंजीर नहीं लगाने की चेतावनी दी है।