स्तक टाइम्स/एजेंसी- आपका कोई दोस्त आपका कितना ही करीबी क्यों न हो, उससे शादी के बाद ये सीक्रेट्स शेयर न करें…वरना शादीशुदा जिंदगी में हो सकता है पंगा…
अपने खर्चे और कमाई के बारे में शादी के बाद दोस्तों से डिस्कस न करें। रुपए-पैसे की बात पति-पत्नी के बीच रहनी चाहिए। दोस्तों से शेयर करने से हो सकता है पति या पत्नी दोनों में से किसी की भावनाओं को चोट पहुंचे। इस बात को निजी ही रखें कि घर का खर्चा पति-पत्नी कैसे चलाते हैं। दोस्तों को इसमें शामिल नहीं करना चाहिए।
सास-ससुर के साथ आपका तालमेल कैसा है, इस बारे में भी सहेलियों न बताएं। अच्छा हो या बुरा अनुभव किसी भी बात को शेयर न करें। ध्यान रखें आपके ससुराल वाले आपके किट्टी पार्टी का टॉपिक नहीं है। घर की बात घर में ही रहने देनी चाहिए।
अपने पति के नेचर के बारे में दोस्तों से डिस्कस न करें। न ही पति को अपने पत्नी के बारे में दोस्तों के बीच बात करनी चाहिए। दोनों को एक-दूसरे की अच्छाइयों और बुराइयों को आपस में ही शेयर करना चाहिए। कई बार दोस्तों के साथ ऐसी बात करने से रिश्ते तक में दरार आ जाती है। बेडरूम की बातें बेडरूम में ही रहें। प्यार भरी बातें अपने पास ही रखें। अपने रिश्ते की गोपनीय बातें दोस्तों को कभी नहीं बताएं।