शादी में पहना था दीपिका ने ये लहंगा, कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने लेक कोमो की खूबसूरत वादियों के बीच 14 नवंबर को शादी रचाई. इस ग्रेंड मैरिज की फोटोज आते ही वायरल हो गईं. लोगों ने दोनों जोड़ी को खूब पसंद किया. शादी में दोनों स्टार्स की कॉस्ट्यूम भी चर्चा का विषय रही. शादी के दौरान दीपिका, आकर्षक लहंगे में नजर आईं. ताजा रिपोर्ट में इसकी कीमित भी सामने आई है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका के लहंगे की कीमत 8.95 लाख बताई जा रही है. ये कीमत उनके सिंधी वेडिंग लहंगे की है. दीपिका के हिसाब से देखा जाए तो इसकी कीमत को महंगा नहीं माना जाएगा. लहंगे को सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया है.
दोनों का वेडिंग लुक काफी पसंद किया गया. सिंधी वेडिंग में रणवीर पिंक एंड गोल्डन कांजीवरम शेरवानी, सिर पर साफा बांधे रणवीर पूरे राजसी ठाठ-बाट में नजर आए. दीपिका ने लाल रंग का पारंपरिक लहंगा पहना है. माथे पर बिंदिया, मेहंदी लगाए दीपिका के हाथों में कलीरें बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
कोंकणी रिवाज के दौरान रणवीर ने सफेद कुर्ता पहना और दीपिका ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी. अपने लुक को ट्रैडिशनल टच देने के लिए दीपिका ने गोल्डन हैवी ज्वैलरी पहनी है. रणवीर ने माथे पर पारंपरिक पर्ल की ज्वैलरी पहनी है. कपल के दोनों वेडिंग आउटफिट सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की और तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों अपने रिश्तेदारों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर कोंकणी रिवाज से शादी के दौरान की बताई जा रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपवीर अपने परिजनों के साथ अभी इटली में ही हैं. 17 नवंबर के बाद सभी के वापस भारत आने की संभावना है. जिस रेसॉर्ट में सितारे परिवार के साथ रुके हैं, उसे 17 नवंबर तक के लिए बुक किया गया है.
भारत लौटने के बाद दोनों अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे. हालांकि शादी के बाद दोनों सितारों के परिवार की ओर से बेंगलुरु और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है.