शार्ट सर्किट से आइडिया के टावर में लगी भीषण आग
लखनऊ। बीकेटी क्षेत्र में बीती रात आइडिया के टावर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। आग लगने से वहां पर भगदड़ मच गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने घण्टों की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने के कारण टावर में आग लगी थी। बीकेटी के आजादनगर में आइडिया कम्पनी का टावर लगा हुआ है। जहां शुक्रवार रात टावर के पैनल में अचानक आग लग गयी। टावर में आग लगने से वहां पर हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए घण्टों मशक्त की लेकिन आग पर काबू नहीं किया जा सका। इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने घण्टों की मशक्त की, जिसके बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग पैनल में रखी बैट्रियों में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी। जिसमें एक बैट्री ब्लास्ट भी हो गयी थी लेकिन उस समय टावर के पैनल में कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि टावर की वायरिंग के तार काट दिये गये थे। जिसकी वजह से आग आगे बढ़ न सकी। पैनल में रखी बैट्रियां और उपकरण जल कर राख हो गये।