टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

‘शासन से सुशासन की ओर’ पुस्तक का वेंकैया नायडू ने किया लोकार्पण

नयी दिल्ली : उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान अपनायी गयी शासन प्रणाली पर आधारित पुस्तक ‘शासन से सुशासन की ओर’ का मंगलवार को लोकार्पण किया। श्री नायडू ने उप राष्ट्रपति अावास पर आयोजित एक समारोह में श्री गौरव कुमार द्वारा लिखित इस पुस्तक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसुईया उइके तथा आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। ‘शासन से सुशासन की ओर’ पुस्तक वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद देश में शासन व्यवस्था का सुशासन के रूप में बदलते स्वरूपों के संबंध में है। इसमें सत्ता पक्ष के साथ समाज और नागरिक भागीदारी से जुड़े सभी आयाम शामिल किए गए हैं। इस पुस्तक में सुशासन से जुड़े सभी आयामों को शामिल किया है और सुशासन के भविष्य की बात भी है, जिसमें उन्होंने कुछ चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए उनके समाधान का रास्ता सुझाया है।

Related Articles

Back to top button