शास्त्रों के अनुसार घर मे करेंगे यह काम तो दिन-दोगुनी रात-चौगुनी तरक्की करने लगेगा आपका व्यापार !
आप जीवन से जुड़ी सभी परेशानियों की समाप्ति वास्तु शास्त्र के नियमों की पालना कर के कर सकते हैं।
घर की उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है, इस दिशा की दीवारों का रंग नीला होना चाहिए पानी का स्थान उत्तर दिशा में होना चाहिए पानी की टंकी में शंख, चांदी का सिक्का या चांदी का कछुआ रखना शुभ होता हैअगर घर में एक्वेरियम है तो उसे घर की उत्तर दिशा में रखें।
कुबेर की दिशा होने की वजह से तिजोरी उत्तर दिशा में रखें उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखते हैं तो संपत्ति लाभ होता है उत्तर दिशा में कांच का बड़ा कटोरा रखकर उसमें चांदी के सिक्के डाल दें।
घर के पूर्व-उत्तर कोने को देवी-देवताओं का स्थान माना जाता है, उसमें गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति रखकर पूजा करें घर में पूर्व-उत्तर कोने में गंदगी ना करें उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा लगाएं।
इस प्रकार से आप यदि वास्तु शास्त्र के नियमों की पालना करेंगे तो आपकी संपत्ति बढ़ेगी और जीवन में आने वाली परेशानियों का सामना भी आप आसानी से कर पाएंगे।