यूपी के जौनपुर में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के खिलाफ दीवानी न्यायालय में कंप्लेंट दर्ज कराई गई है। शाहरुख़ के अलावा अन्य 6 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है।
शाहरुख़ खान के खिलाफ अधिवक्ता सैय्यद शहन्शाह हुसैन ने दर्ज कराई शिकायत
बता दें, कि मामला ‘रईस’ फिल्म में शिया समुदाय के अलम- ए- मुबारक जुलूस में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सीन के खिलाफ दीवानी न्यायालय के अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वितीय धनंजय मिश्र की कोर्ट में दर्ज कराया गया है।
अधिवक्ता सैय्यद शहन्शाह हुसैन ने यह शिकायत दायर की है। फिलहाल कोर्ट में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान समेत 6 लोगों के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज होने के बाद अगली सुनवाई में कोर्ट का क्या रुख होता है। गौरतलब है कि रईस’ 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है।
इसमें मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शख्स की कहानी को दिखाया गया है जिसे एक पुलिस अफसर बर्बाद कर देता है। उल्लेखनीय है कि राहुल ढोलकिया निर्देशन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।