शाहरुख खान को ऑफर हुई थी ऐश्वर्या राय की रावण
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की फिल्म रावण 2010 में आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन फिल्म के लिए पहली च्वॉइस नहीं थे. उनसे पहले शाहरुख खान को फिल्म ऑफर हुई थी. एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने इसका खुलासा किया है.
शाहरुख ने बताया, ‘ मुझे मणिरत्नम के साथ काम करने में बहुत मजा आया. ये काफी मजेदार था. वो चाहते थे कि मैं रावण करूं. मैं उस समय बिजी था. ये फिल्म दो भाषाओं में बन रही थी. मुझे ये थोड़ी मुश्किल लग रही थी.’
बता दें कि शाहरुख ने डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ फिल्म ”दिल से” (1998) काम किया था. इस फिल्म में मनीषा कोइराला अनके अपोजिट रोल में थीं. लेकिन फिल्म बॉक्स पर अपनी धाक नहीं जमा पाई थी, लेकिन फिल्म के गाने आज भी हिट हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख लास्ट मूवी जीरो में दिखे थे. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. इसमें कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में थी. फिल्म में शाहरुख ने बौने शख्स का किरदार अदा किया था. अब ऐसी खबरें हैं कि शाहरुख राकेश शर्मा की बायोपिक सारे जहां से अच्छा में दिखाई देंगे. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
इसके अलावा एक्टर डॉन: द फाइनल चैप्टर में दिखेंगे. ये डॉन सीरीज की आखिरी फिल्म है. पिछली फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा शाहरुख के अपोजिट रोल में थीं. डॉन: द फाइनल चैप्टर में कौनसी एक्ट्रेस होगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.