शाहिद एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं : अनुषा संपथ
अभिनेत्री अनुषा संपथ को ‘कबीर सिंह’ में शाहिद संग काम करने में बेहद मजा आया। उनका कहना है कि सेट पर अपने खाली समय के दौरान वह मॉनीटर पर शाहिद को एक्टिंग करते हुए देखा करती थीं। अनुषा ने बताया, जैसा कि हम जानते हैं कि शाहिद एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। जब मेरी शूटिंग नहीं भी होती थी तब भी मैं सेट पर जाया करती थी और सिर्फ उन्हें एक्टिंग करते हुए, किरदार के लिए तैयारी करते हुए देखने के लिए मॉनीटर के पीछे बैठ जाती थी। इस फिल्म में अनुषा ने कीर्ति का किरदार निभाया है जो कबीर (शाहिद) की बेहद करीबी दोस्त है। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह 21 जून को सिनेमा घरों में रिली हुई और जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म ने रिलीज के अपने दो हफ्तों में ही 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. फिल्म रिलीज के अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. फिल्म ने तीसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 9.07 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 190.64 करोड़ हो चुकी है. ट्ऱेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करेगी. वहीं, कुछ का कहना है कि ये फिल्म 300 करोड़ तक के आंकड़े को छू सकती है. हालांकि इसके लिए अभी इंतजार करना होगा लेकिन कमाई के ट्रेंड्स देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती नजर आने वाली है.