शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने मोदी से की अपील-तोहफा कबूलें और सीएए पर हमसे बात करें
नई दिल्ली : सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने और बातचीत करने का न्योता दिया। प्रदर्शनकारियों ने दिल के आकार के पोस्टरों पर संदेश लिखकर मोदी से यह अनुरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने एक पोस्टर पर लिखा- ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहीन बाग आएं, अपना गिफ्ट स्वीकार करें और हमसे बात करें।’’ शाहीन बाग के ट्विटर हैंडल से भी प्रधानमंत्री को मिलने के लिए कहा गया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के लिए एक लव सॉन्ग और एक सरप्राइज गिफ्ट देने की भी घोषणा की। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 15 दिसम्बर से लोग धरने पर बैठे हैं। इनमें काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा करने की बात कही थी।
शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे सैयद तासीर अहमद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी या गृह मंत्री अमित शाह में से कोई भी हमसे बात करने के लिए आ सकता है। अगर वे हमें समझा देते हैं कि जो कुछ हो रहा है, वह संविधान के खिलाफ नहीं है तो हम अपना प्रदर्शन खत्म कर देंगे। सरकार का दावा है कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी।