स्पोर्ट्स
शिखर धवन ने बताया हार के बाद कैसा होता है हाल
शिखर ने बताया है कि टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वह ही नहीं पूरी टीम दुखी है। लेकिन सीरीज के अंतिम टेस्ट में टीम जीत के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस बार पहले से और बेहतर खेल दिखाएगी। बता दें कि इस सीरीज में शिखर धवन पहले टेस्ट का हिस्सा थे। इस टेस्ट की दोनों ही पारियों में वह 16-16 रन बनाकर आउट हुए थे। इस मैच के दौरान वह शॉर्ट बॉल पर असहज दिख रहे थे, जिसके बाद दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने उनकी जगह टीम में मौजूद तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज के. एल. राहुल को मौका दिया। सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। इस दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के 6 वनडे और T20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
इंस्टाग्राम पर शिखर ने लिखा, ‘दिल बड़ा दुखता है, जब रिजल्ट अपनी तरफ नहीं आते… पर हार बर्दाश्त करना भी जरूरी है और गलतियों से सीख कर तगड़ा बनना भी जरूरी है। मेहनत पूरी करी थी इन मैचों के लिए और हमेशा फक्र है अपनी टीम पर। अगले मैच के लिए भी तैयारी जारी है और पूरे दम से लड़ेंगे।’
शिखर ने बताया है कि टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वह ही नहीं पूरी टीम दुखी है। लेकिन सीरीज के अंतिम टेस्ट में टीम जीत के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस बार पहले से और बेहतर खेल दिखाएगी। बता दें कि इस सीरीज में शिखर धवन पहले टेस्ट का हिस्सा थे। इस टेस्ट की दोनों ही पारियों में वह 16-16 रन बनाकर आउट हुए थे। इस मैच के दौरान वह शॉर्ट बॉल पर असहज दिख रहे थे, जिसके बाद दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने उनकी जगह टीम में मौजूद तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज के. एल. राहुल को मौका दिया। सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। इस दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के 6 वनडे और T20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।