राष्ट्रीय
शिमला : ट्रायल के दौरान मकान पर गिरी एक केबल कार, 7 जगह-जगह अटकीं
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/shimla-map_240x180_71434346770.jpg)
शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में ट्रायल के दौरान जाखु रोपवे की एक केबल कार एक मकान पर जा गिरी, जबकि सात अन्य कारें अलग-अलग जगहों पर अटकी रहीं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आठ केबल कारों के साथ रोपवे का संतुलन जांचा जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ। चार केबल कार एक ओर से जा रही थीं जबकि अन्य चार वापस जा रही थीं।
परियोजना इंजीनियर ने बताया कि पहले टावर से एक तार फिसलने के कारण एक केबल कार मकान पर गिर पड़ी, जबकि अन्य तीन उसी तार पर अटकी रहीं।