मुंबई : शिवसेना ने मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को अलगाववादियों का मददगार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी ने यह भी कहा कि कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी से मिलने वाले पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को भी धक्के मारकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए। शिवसेना ने तल्ख लहजे में यह भी कहा कि यह सब करने के लिए भाजपा के पास हिम्मत होनी चाहिए। पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने मुफ्ती पर आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तान की सलाह पर कामकाज कर रहे हैं जिससे देश को संकट की ओर ढकेला जा रहा है। कट्टरपंथी अलगाववादी मसरत आलम की रिहाई को लेकर शिवसेना ने मुफ्ती को अलगाववादियों का गॉडफादर करार दिया। मुफ्ती से ही प्रेरणा लेकर गिलानी ने बासित से मुलाकात की। शिवसेना ने कहा है कि गिलानी ने जम्मू-कश्मीर में सीधे-सीधे हिन्दुस्तान के अस्तित्व को चुनौती दी है।
शिवसेना ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में मुफ्ती के साथ भाजपा का सरकार बनाना देशहित में नहीं है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए शिवसेना ने लिखा है कि कश्मीर में जो कुछ चल रहा है वह देशहित में नहीं है। इतना ही हम कह सकते हैं। सारे लोग कुछ भी करो, मगर देश गड्ढे में जाएगा, ऐसा कुछ मत करो। सत्ता के सामने कई बार सयानापन नहीं चलता, उसी तरह सत्ता के सामने राष्ट्रभक्ति और देश अभिमान नहीं चलता। ऐसा ही कुछ नजारा जम्मू-कश्मीर का है।