राज्य

शिवसेना से रिश्ता तोडऩे की संभावनाओं पर चर्चा करेगी भाजपा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-

uddhav thakerayमुंबई: महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगी शिवसेना के साथ संबंधों में बढ़ते तनाव के संकेतों के बीच भाजपा की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार शिवसेना के साथ ‘‘रिश्ते तोडऩे ’’ की संभावनाओं पर विचार विमर्श करेगी। शिवसेना ने एक दिन पहले ही भाजपा से कहा था कि यदि उन्हें अपने गठबंधन सहयोगी से कोई समस्या है तो वे गठबंधन सरकार से अलग हो जाएं। भाजपा के एक शीर्ष नेता ने कहा है कि कल भाजपा के मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में शिवसेना के साथ ‘‘संबंध तोडऩे की संभावना’’ पर विचार विमर्श किया जाएगा। पार्टी पदाधिकारी के अनुसार, भाजपा चाहती है कि शिवसेना सत्ता से बाहर हो जाए। इसके विपरीत एक अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा है कि शिवसेना एेसा अतिवादी फैसला करने की ’’हिम्मत’’ नहीं करेगी। इस बीच, एक शिवसेना नेता ने यहां सरकार से बाहर होने के विचार को ‘अफवाह’ करार दिया और कहा कि वह सत्ता में बनी रहेगी। 15 अक्तूबर की बैठक के एजेंडे में सत्ता में देवेन्द्र फडणवीस सरकार का एक साल का कार्यकाल , उसकी उपलब्धियां और जश्न मनाने के तरीके शामिल हैं ।
भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने बताया, ‘‘बैठक में हर मंत्रालय की पांच पांच उपलब्धियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। अन्य मुद्दे भी चर्चा के लिए हैं ।’’ हालांकि उन्होंने कल की बैठक में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी के बारे में कोई चर्चा की संभावना से इंकार किया। कल की बैठक में भाग लेने वाले एक अन्य पार्टी नेता ने दावा किया कि भाजपा के प्रति जिस प्रकार का शिवसेना का व्यवहार है , उससे भाजपा ‘‘दम घुटता’’ सा महसूस कर रही है।

Related Articles

Back to top button