लखनऊ : डीपीएस एल्डिको के शुभ गुप्ता ने शिवानी कप इंटर स्कूल प्राइजमनी चेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक साढे़ चार अंक जुटाते हुए अंडर-19 बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। शिवानी पब्लिक स्कूल व लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस चैंपियनशिप के दूसरे दिन अंडर-15 बालिका वर्ग में स्प्रिंग डेल कॉलेज की वसुंधरा और अंडर-11 बालिका वर्ग में लॉरेटो कान्वेंट की गौरांगी बहादुर सिन्हा सर्वाधिक चार-चार अंक जुटातेहुए अपने-अपने वर्गो में विजेता बनी।
वहीं अंडर-7 बालक वर्ग में सीएमएस गोमतीनगर क संयम श्रीवास्तव सर्वाधिक चार अंक के साथ विजेता बने। अंडर-19 बालक वर्ग के पांचवें व अंतिम दौर में डीपीएस एल्डिको के शुभ गुप्ता ने सर्वाधिक साढ़े चार अंकों के साथ विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया जबकि आधे अंक से पिछड़े सीएमएस राजेंद्रनगर के राघवांशु मिश्रा को चार अंकों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। डीपीएस एल्डिको के एडीएसवी प्रसाद व आयुष साहू के समान साढे़ तीन-साढे़ तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलत एडीएसवी प्रसाद तीसरे व आयुष साहू चौथे स्थान पर रहे। अंडर-15 बालिका वर्ग के चौथे व अंतिम राउंड में स्प्रिंग डेल की वसुंधरा सर्वाधिक चार अंक के साथ विजेता बनी। डीपीएस एल्डिको की स्वस्ति विश्वकर्मा व वर्तिका वर्मा के तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्केार के चलते स्वस्ति को दूसरा व वर्तिका को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। लामार्ट गर्ल्स की निकिता सूरी व सीएमएस कानपुर रोड की महक सिंघल के समान दो-दो अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते निकिता चौथे व महक पांचवें स्थान पर रही। बालिका अंडर-11 वर्ग के चौथे व अंतिम राउंड में लॉरेटो कान्वेंट की गौरांगी बहादुर सिन्हा सर्वाधिक चार अंकों के साथ विजेता बनीं जबकि सीएमएस अलीगंज द्वितीय की रिधिमा निगम तीन अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। डीपीएस गोमतीनगर की समृद्धि व शिवानी पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी के समान दो-दो अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते समृद्धि तीसरे व राजनंदिनी चौथे स्थान पर रहीं। बालक अंडर-7 वर्ग के चौथे व अंतिम दौर में सीएमएस गोमतीनगर के सयंम श्रीवास्तव सर्वाधिक चार अंक के साथ विजेता बने। मोंटफोर्ट केे रिधम निगम, सेंट थामस के कुशाग्र किशोर सिंह व सेंट जॉन बास्को के मीतांश दीक्षित के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते रिधम निगम को दूसरा, कुुशाग्र को तीसरा व मीतांश को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। बालक अंडर-11 वर्ग के पांचवें राउंड में एक्सिलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना सर्वाधिक पांच अंक के साथ होड़ में सबसे आगे चल रहे है। डीपीएस एल्डिको के सार्थक साढ़े चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। सेंट फ्रांसिस कॉलेज के अक्षित श्रीवास्तव, डीपीएस गोमतीनगर के मोहम्मद आफ्फान, डीपीएस एल्डिको के प्रत्यूष, सेंट फ्रांसिस के सिद्धांत सिंह चार-चार अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। डीपीएस एल्डिको के तेजस सिंह साढ़े तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर चल रहे हैं। बालक अंडर-15 वर्ग के पांचवें दौर में डीपीएस एल्डिको के आदित्य पंत सर्वाधिक पांच अंक के साथ संयुक्त शीर्ष पर चल रहे हैं। डीपीएस एल्डिको के ए.वामसी कृष्णा व आईसी कान्वेंट के शिवांश पाण्डेय सर्वाधिक साढ़े चार-साढे़ चार अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है। स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह, डीपीएस एल्डिको के रोहन पाण्डेय, अंशुमान नंदा, आदर्श पाल, स्टैला मॉरिस के सक्षम शुक्ला चार-चार अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।