शीना केस: कोर्ट में बोला इंद्राणी का ड्राइवर- जज साहब! मैं भी था हत्या में शामिल
एजेंसी/ शीना मर्डर केस के मुख्य आरोपी ड्राइवर श्यामवीर राय ने कोर्ट में अपना गुनाह कबूलते हुए बड़ा खुलासा किया है. उसने बुधवार को कोर्ट में कहा कि हत्या की वारदात में वह शामिल था और शीना को गला दबाकर मारा गया था.
उसने कोर्ट में कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैंने क्या किया है. मैं हत्या में शामिल था.’ श्यामवीर राय इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर था. उसने कोर्ट से कहा कि वह इस केस में अप्रूवर बनना चाहता है.
सीबीआई को 17 तक देना है जवाब
श्यामवीर की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से 17 मई तक जवाब मांगा है. अगर सीबीआई उसकी अर्जी स्वीकार करती है तो कोर्ट सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान रिकॉर्ड करेगा.
2012 में हुई थी शीना की हत्या
बता दें कि 24 वर्षीय शीना की कथित रूप से अप्रैल 2012 में कार के अंदर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और बाद में उसकी लाश को रायगढ़ जिले के जंगलों में दफना दिया गया था. उसकी शरीर के अवशेष अगस्त 2015 में पुलिस ने बरामद किए थे.