राष्ट्रीय

शीना बोरा हत्याकांड: पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल से CBI ने की पूछताछ

95188-396424-sheenabora700मुंबई: शीना बोरा हत्या मामले में जहां कल पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया, वहीं सीबीआई ने उनके बेटे राहुल मुखर्जी से यहां 12 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। सूत्रों ने कहा कि राहुल का शीना के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध था। उसे कल रात दक्षिणी मुंबई स्थित सीबीआई कार्यालय बुलाया गया।उसे सुबह लगभग साढ़े दस बजे सीबीआई कार्यालय से बाहर आते हुए देखा गया।

सूत्रों ने कहा कि राहुल से यह पूछा गया था कि क्या उसने और शीना ने पीटर को यह बताया था कि शीना इंद्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी है। उन्होंने कहा कि उससे यह भी पूछा गया कि वर्ष 2012 में शीना के गायब हो जाने के बाद क्या उसने कभी शीना की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी? सूत्रों ने कहा कि राहुल से 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। राहुल के बयान को उसके पिता पीटर मुखर्जी के बयान के साथ मिलाया जा रहा था ताकि इस सनसनीखेज हत्या मामले के तथ्यों की पुष्टि की जा सके।

 

Related Articles

Back to top button