राष्ट्रीय
शीना बोरा हत्याकांड: पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल से CBI ने की पूछताछ
मुंबई: शीना बोरा हत्या मामले में जहां कल पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया, वहीं सीबीआई ने उनके बेटे राहुल मुखर्जी से यहां 12 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। सूत्रों ने कहा कि राहुल का शीना के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध था। उसे कल रात दक्षिणी मुंबई स्थित सीबीआई कार्यालय बुलाया गया।उसे सुबह लगभग साढ़े दस बजे सीबीआई कार्यालय से बाहर आते हुए देखा गया।