शेयर बाजार में तेजी दर्ज
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मुंबईः देश का व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कम होने से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार आधी फीसदी से अधिक की उछाल के साथ लगातार दूसरे दिन तेजी पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों के दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बदौलत भी बीच सत्र बाद हुई लिवाली के सहारे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 204.46 अंक अर्थात 0.76 फीसदी की छलांग लगाकर करीब साढ़े 7 सप्ताह के बाद के उच्चतम स्तर 27214.60 अंक पर रहा। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 58.65 अंक यानि 0.72 फीसदी उछलकर 21 अगस्त के बाद 8200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8238.15 अंक पर बंद हुआ। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर में व्यापार घाटा अनुमानित 67 अरब 99 करोड़ 40 लाख डॉलर पर आ गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 72 अरब 69 करोड़ 20 लाख डॉलर से कम है। इससे उत्साहित निवेशकों की मजबूत लिवाली के सहारे सैंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। साथ ही ऋण सस्ता होने से त्यौहारी सीजन के दौरान वाहनों की बिक्री बढऩे की उम्मीद में ऑटो समूह में हुई मजबूत लिवाली से बाजार में तेजी लौटी है। इसके अलावा अमेरिका में जारी मजबूत आर्थिक आंकड़ों से वैश्विक विकास दर की रफ्तार सुस्त पडऩे की आशंका कम होने से विदेशी बाजारों के दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से भी घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिला। आंकड़ों के अनुसार सितंबर में अमरीका में खुदरा महंगाई दर 0.2 फीसदी बढ़ी जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 0.1 फीसदी रहा था। विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.71 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.08 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.78 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.62 फीसदी चढ़ गया जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.15 प्रतिशत की नरमी रही। इस दौरान लिवाली के बल पर टेक, एफएमसीजी, हैल्थकेयर, पावर, पीएसयू, ऑटो, तेल एवं गैस, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स समूह के शेयरों में 0.02 फीसदी से 1.94 फीसदी तक की मजबूत रही जबकि बिकवाली के दबाव में आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, धातु और रियल्टी समूह के शेयर 0.02 फीसदी से 1.37 फीसदी तक गिरे।