शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 39616 और निफ्टी 11871 पर हुए बंद
शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, दिन के कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। बेंचमार्क सूचकांकों की बात करें तो बीएसई का सेंसेक्स 86.18 अंक की बढ़त के साथ 39615.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 26.90 अंकों की तेजी के साथ 11,870.70 के स्तर पर बंद हुआ। व्यापक स्तर पर शेयरों की बात करें तो 1,058 शेयरों में तेजी रही, 1,390 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 146 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
गेनर्स एंड लूजर्स: निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 तेजी के साथ बंद हुए और 29 में गिरावट दर्ज की गई। वहीं 1 शेयर के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। निफ्टी में शामिल शेयरों में सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक (2.26 फीसद), भारती इन्फ्राटेल (2.14 फीसद), बजाज फाइनेंस (1.80 फीसद), एसबीआई (1.57 फीसद) और बीपीसीएल में (1.56 फीसद) की तेजी दर्ज की गई। दूसरी तरफ, जिन निफ्टी के जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें डॉ. रेड्डीज लैब (2.91 फीसद), यस बैंक (2.37 फीसद), सिपला (1.83 फीसद), पावरग्रिड (1.79 फीसद) और जेएसडब्ल्यू स्टील (1.72 फीसद) शामिल हैं।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल : सेक्टोरल सूचकांकों में सबसे अधिक तेजी निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस (0.68 फीसद) में दर्ज की गई। इसके अलावा, निफ्टी बैंक (0.68 फीसद), निफ्टी प्राइवेट बैंक (0.62 फीसद) और निफ्टी आईटी इंडेक्स (0.61 फीसद) की तेजी के साथ बंद हुए। बाकी सभी सेक्टर्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी फार्मा (1.20 फीसद) में दर्ज की गई।