शेयर बाजार: सेंसेक्स में 990 अंक की तेजी
नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर बाजार खुले का आगाज ही तेजी के साथ हुआ है. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 990 अंक की बढ़त के साथ 31,593 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 288 अंक की तेजी के साथ 9,720 पर कारोबार कर रहा है.
इस बीच केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा के तहत राज्यों और और केन्द्र शासित प्रदेशों को 7,300 करोड़ रुपये की राशि भेजी है. कोरोना महामारी के संकट के मद्देनजर केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र व किसानों से संबंधित योजनाओं का लाभ लोगों तक तेजी से पहुंचाने की दिशा में काफी सक्रिय हो गई है.
गुरुवार को प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स करीब 223 अंक चढ़कर 30600 के उपर बंद हुआ जबकि निफटी पौने फीसदी की बढ़त के बावजूद 9000 के नीचे ठहरा. कमजोर शुरुआत के बाद सकारात्मक विदेशी संकेतों और कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी है.