व्यापार

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 97 अंक नीचे

giमुंबई (एजेंसी) देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 97.०9 अंकों की गिरावट के साथ 2० 767.88 पर और निफ्टी 24.45 अंकों की गिरावट के साथ 6 178.35 पर बंद हुआ।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 3० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1०.34 अंकों की तेजी के साथ 2० 875.31 पर खुला और 97.०9 अंकों या ०.47 फीसदी की गिरावट के साथ 2० 767.88 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 2० 922.32 के ऊपरी और 2० 589.72 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 3० में से नौ शेयरों में तेजी दर्ज की गई। गेल इंडिया (3.89 फीसदी)  सिप्ला (2.74 फीसदी)  एसबीआई (2.35 फीसदी)  एलएंडटी (1.35 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.3० फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (4.41 फीसदी)  सन फार्मा (2.39 फीसदी)  एनटीपीसी (2.०2 फीसदी)  भेल (1.93 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.88 फीसदी)।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 5० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.75 अंकों की तेजी के साथ 6 2०9.55 पर खुला और 24.45 अंकों या ०.39 फीसदी की गिरावट के साथ 6 178.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6 217.95 के ऊपरी और 6 116.6० के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 1.79 अंकों की गिरावट के साथ 5 986.०० पर और स्मॉलकैप 15.41 अंकों की गिरावट के साथ 5 855.97 पर बंद हुआ।बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों पूंजीगत वस्तुएं (०.58 फीसदी)  बैंकिंग (०.56 फीसदी)  उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (०.41 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (०.14 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (1.46 फीसदी)  बिजली (1.28 फीसदी)  सूचना प्रौद्योगिकी (०.93 फीसदी)  प्रौद्योगिकी (०.88 फीसदी) और तेल एवं गैस (०.87 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1 176 शेयरों में तेजी और 1 239 में गिरावट दर्ज की गई  जबकि 178 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button