उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
शोभन सरकार के खिलाफ परिवाद दर्ज करने का आदेश
वाराणसी (एजेंसी)। उन्नाव के डौंडियाखेड़ा के राजा राव रामबख्श सिंह के किले में हजार टन सोना होने का दावा करने वाले शोभन सरकार व ओम बाबा के खिलाफ गुरुवार को एसीजेएम (षष्टम) ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। दरअसल शोभन सरकार तथा उनके शिष्य ओम बाबा पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता कमलेश त्रिपाठी ने एसीजेएम की अदालत में मामला दर्ज करने के लिए याचिका दायर की थी। अदालत ने अधिवक्ता त्रिपाठी के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए इसे परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दे दिया है। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 11 नवंबर नीयत की है।