दिल्ली

शौंक बना बेन का जनून,अब तक पूरी कर चुका है चार लाख मील की दूरी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_15_31_4911266811-llनई दिल्ली :शौंक जब जनून में बदलता है तो इंसान कुछ भी कर गुजरता है और ऐसा ही कुछ किया है न्यू यॉर्क के Ben Schlappig ने जो अपने शौंक की खातिर पिछले डेढ साल से बेघर है। घूमने के शौंक के चलते बेन का कोई पता ठिकाना नहीं है और न फ्लैट की चाबी है लेकिन इसके बावजूद बेन दुनिया की हर उस सुविधा का आनंद उठाता है ,यह सुविधा बेन को मिलती है विमान यात्रा के अपने शौंक के कारण। बेन हर रोज औसतन चार घंटे विमान यात्रा में व्यतीत करता हैं हर सप्ताह में एक दिन अंतरराष्ट्रीय सफर करता है। बेन पिछले एक साल में चार लाख मील की दूरी विमान के जरिए ही पूरी कर चुका है और यह धरती के 16 चक्कर लगाने के समान है । अब सवाल खड़ा होता है कि बेन के पास इसके लिए पैसा कहाँ से आता है। बेन यात्रा का खर्च निकालने के लिए क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड का इस्तेमाल करता है। अमरीका में क्रेडिट कार्ड के आवेदन और उस कार्ड पर निर्धारित रकम खर्च करने पर 50 से 70 हजार मील यात्रा करने का ऑफर मिलता है । बेन इसी रिवार्ड का फायदा उठता है। इसके इलावा बेन उन उड़ानों पर नजर रखता है जिनकी टिकट सबसे सस्ती हो । बेन को गंतव्य से मतलब नहीं है क्योंकि उसे तो साल भर में ज्यादा से ज्यादा मील तय करने हैं। लिहाजा बेन को लंदन से अबुधाबी की 8 हजार डॉलर की टिकट 5 हजार डॉलर में मिल जाती है। इतना ही नहीं बेन अमरीकन एयरलाइन्स द्वारा अक्सर 2 सेंट प्रति मील बेचे जाने वाली टिकट्स पर नजर रखता है और सस्ती टिकेट्स खरीद लेता है। बेन के इस शौंक के चलते अधिकतर विमानों के स्टाफ मेंबर्स के साथ उसकी दोस्ती हो गयी है। 14 साल से विमान यात्रा कर रहे बेन के इंस्टग्राम पर 39000 फोलोअरस हैं और बेन का यह सफर निरंतर जारी है।

Related Articles

Back to top button