ज्ञान भंडार

श्याओमी फोन कीमत हुई कम, 13MP कैमरा और 2GB रैम के साथ

xiaomi-mi-4i-5539df42536fb_exlstश्याओमी इंडिया ने घोषणा की है कि बुधवार एम आई4आई (16जीबी) 11,999 रुपए में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की है।
 
कंपनी ने हाल ही दीवाली के मौके पर Mi 4i के 16GB वर्जन की कीमत घटाकर10,999 की थी। हालांकि यह कीमत सीमित समय के लिए की गई थी। अब श्याओमी इंडिया ने स्थायी मूल्य में 1,000 रुपए की कटौती करते हुए आधिकारिक घोषण की है। कंपनी ने ट्वीट के जरिए बताया है कि फोन की नई कीमत आधी रात लागू हो जाएगी। Mi4i 16जीबी 11,999 में उपलब्‍ध होगा।
 
हालांकि कंपनी ने श्याओमी एम आई4आई (32जीबी) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। श्याओमी एम आई4आई (32जीबी) के लिए ग्राहकों को 14,999 रुपए खर्च करने होंगे।
श्याओमी मी 4आई में 5 इंच 1080पी फुल एचडी डिस्‍प्ले दिया गया है जो 441पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में आईफोन 6 से हाई कलर सेच्यूरेशन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसमें सनलाइट डिस्पले का इस्तेमाल किया गया है जो सूरज की तेज रोशनी में भी इमेज क्वालिटी को बनाए रखता है।
 
श्याओमी मी 4आई शानदार हार्डवेयर के साथ काम करता है। फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 615 (सेकेंड जेनरेशन), 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। माइक्रोएसडी कार्ड के लिए इस फोन में कोई जगह नहीं ‌दी गई है।
 
फोटोग्राफी के लिए f2.0 अपर्चर और डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 5.0 ओएस लॉलीपॉप और श्याओमी के MIUI 6.0 यूजर इंटरफेस के साथ काम करता है।
 
श्याओमी मी 4आई की ‌बैटरी 3,120mAh की है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ है। दोनों सिम स्लॉट में आप 2जी, 3जी और 4जी सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button