स्पोर्ट्स

श्रीलंका के खिलाफ उछाल वाली तेज पिच चाहता है भारत

कोलकाता : टीम डंडिया श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में उछाल वाली तेज पिच चाहती है ताकि तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। भारतीय टीम तीनों टेस्ट मैचों के लिये ठोस और उछाल वाली विकेट (पिच) चाहती है जिस पर ज्यादा घास न हो। टीम प्रबंधन की बातों का ध्यान रखते हुये ईडन गार्डन के मैदानकर्मियों ने पिच से घास की परत को हटा दिया। भारत टीम ने इस प्रकार की उछाल वाजी पिच की मांग आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे को ध्यान में रखते हुए की है। भारतीय टीम इस प्रकार की पिच पर खेलने में अभ्यस्त होना चाहती है। भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी जिसमें मोहम्मद शमी और उमेश यादव मुख्य गेंदबाज हो सकते हैं. इनका साथ ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार में से किसी एक को उतारा जा सकता है।

ईशांत ने इस सत्र में रणजी ट्राफी के तीन मैचों प्रभावशाली गेंदबाजी की है। ठोस विकेट पर उनकी गेंदबाजी उपयोगी हो सकती है। इसी तरह भुवनेश्वर ईडन गार्डन में काफी उपयोगी हो सकते है क्योंकि उन्हें सुबह और शाम के सत्र में स्विंग मिल सकती है। टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव स्पिन की कमान संभाल सकते हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली सहित अन्य बल्लेबाज रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ अभ्यास में लगे हैं।

Related Articles

Back to top button