श्रीलंका में ईस्टर के दिन धमाकों से 160 की मौत
कोलम्बो : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित देश के कई हिस्सों में ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर के दिन दो चर्च और दो होटल को निशाना बनाते हुए 6 बम धमाके हुए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इन धमाकों में करीब 160 लोग मारे गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में 40 लोग मारे गए, जबकि 295 लोग घायल हुए हैं. वहीं कटुआपिटिया में 93 लोगों की मौत हुई है, जबकि बाट्टिकालोआ में 27 लोगों की मौत, जबकि 73 लोग घायल हुए हैं. हालांकि श्रीलंकाई अधिकारियों के हवाले से इस धमाके में 52 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. श्रीलंकाई अधिकारियों के हवाले से इस धमाके में 52 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. एएफपी ने बताया कि कोलंबो के चर्च और होटलों में हुए धमाकों में 42 लोगों की मौत हुई, जबकि 10 की मौत बाट्टिकालोआ के चर्च में होने की खबर है. वहीं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के लगातार संपर्क में हैं. स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ. उस समय ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे. पुलिस ने बताया कि एक धमाका कोलंबो पोर्ट के कोचीकडे चर्च में हुआ, वहीं दूसरा हमला पुत्तलम के पास सेंट सबैस्टियन चर्च के अंदर हुआ. इसके साथ ही कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी बम धमाकों की खबर है. लोगों ने इस बीच ट्विटर पर सेंट एंथनी चर्च की तस्वीरें डाली हैं, जिसमें फर्श पर हर तरफ मलबा बिखरा है और लोग घायलों की मदद में जुटे दिख रहे हैं.