श्वेत पत्र का उद्देश्य- सपा और योगी सरकार में तुलना: भूपेंद्र सिंह
लखनऊ: बीजेपी कार्यालय के जन सुनावाई केन्द्र में लगातार चल रही जन सुनवाई में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहे। जहां उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं को जल्द निस्तारित करने की बात कही। जनता की समस्याओं को सुनने जन सुनवाई केन्द्र पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, कि वैसे तो समस्य़ाएं हर विभाग से संबंधित आ रही है। मगर जो सबसे ज्यादा समस्याएं आई है वो जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर आई है। साथ ही उन्होंने कहा, कि ये मामले अभी के नही है बल्कि ये मामले कई महीनों और सालों के है, जब उन्हें निचले स्तर पर न्याय नही मिला उसके बाद ये लोग यहां आये है।
योगी सरकार 25 जून को सभी विभागों को श्वेत पत्र जारी करने का फैसला किया है। बताया जा रहा, कि श्वेत पत्र पिछली सरकार के घोटाले की पोल खोलने के लिए जारी किया जा रहा है। सरकार द्वारा ये श्वेत पत्र सभी विभागों को जारी किया जायेगा। योगी सरकार पिछली सरकार की सारी योजनाओं पर निगाह रखी हुई है। सरकार द्वारा जारी किये जा रहे श्वेत पत्र को लेकर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा है, कि श्वेत पत्र का उद्देश्य तुलना करना है कि पहले की सरकार में क्या हुआ और अब हमने क्या किया। साथ उन्होंने कहा, कि एक स्पष्टता को लेकर हम श्वेत पत्र की बात कर रहे है।