संगकारा ने ब्रैडमैन की बराबरी की
गॉल। श्रीलंका क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज कुमार संगकारा लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस महान बल्लेबाज ने एक ही दिन में जहां सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की वहीं ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। संगकारा ने टेस्ट मैचों में 150 या उससे अधिक पारियां खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैचों में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने के मामले में लारा को पीछे छोड़ दिया है। गॉल में पाकिस्तान के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को संगकारा ने 150 रन बनाने के साथ ब्रैडमैन की बराबरी पर पहुंच गए। इन दोनों खिलाड़ियों ने कुल 18-18 बार टेस्ट मैचों में 150 या उससे अधिक रनों की पारियां खेली हैं। इस सूची में भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे आगे है। सचिन ने कुल 20 बार यह कारनामा किया है जबकि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 19 बार यह कारनामा किया है। ब्रैडमैन और संगकारा के बाद श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (16), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (15), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (14) और भारत के वीरेंद्र सहवाग (14) का नाम आता है। टेस्ट मैचो में ब्रैडमैन ने सबसे अधिक 12 दोहरे शतक लगाए हैं। संगकारा अब तक 10 बार ऐसा कर चुके हैं। लारा ने नौ बार दोहरे शतक लगाए हैं। इंग्लैंड के वॉली हेमंड और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने सात-सात दोहरे शतक लगाए हैं। संगकारा ने शुक्रवार को अपने करियर का 37वां शतक लगाया था। वह टेस्ट शतकों की दौड़ में भारत के राहुल द्रविड़ (36 शतक) से आगे निकल गए हैं। साथ ही वह 37 शतकों के साथ सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे क्रम पर पहुंच गए हैं। सर्वाधिक शतकों की सूची में सचिन (51) पहले, कैलिस (45) दूसरे और पोंटिंग (41) तीसरे क्रम पर हैं। ये तीनों खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। संगकारा पाकिस्तान के खिलाफ तीन मौकों पर 200 या उससे अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। भारत के वीरेंद्र सहवाग ने ही इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ तीन मौकों पर 200 या उससे अधिक रनों की पारी खेल सके हैं।