लखनऊ: कैसरबाग से सदर तहसील को स्थानांतरित किए जाने का वकील जमकर विरोध कर रहे हैं। साथ ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट की गई तहसील में कामकाज भी शुरू हो गया है। दरअसल, सदर तहसील को कैसरबाग से अब चिनहट देवा रोड स्थित लेखपाल परीक्षा केंद्र में स्थानांतरित कर दिया है। यहां पर सभी अधिकारियों को कमरे भी आवंटित कर दिए गए हैं। वकीलों के हंगामे को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस फार्स भी तैनात कर दी गई है। सदर तहसील के तहसीलदार जेपी यादव ने बताया कि नए तहसील कैंपस में सभी काम शुरू हो गए हैं। कोई भी यहां पर आकर अपना काम करा सकता है। यहां पर खसरा खतौनी, चकबंदी और नक्शा निकलवाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ निवास प्रमाणपत्र बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। सभी कार्यों के लिए काउंटर भी बना दिए गए हैं। वहीं, जिन लोगों की तारीख सोमवार को थी, उन्हें वकीलों के विरोध के कारण 28 मार्च की तारीख दे दी गई है। ऐसे में वे अपने मुकदमे के लिए 28 मार्च को नए परिसर में शिफ्ट की गई तहसील में आ सकते हैं। अब मुकदमों की सुनवाई भी नए तहसील परिसर में ही होगी। जेपी यादव ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कमरे आवंटित कर दिए गए हैं। ऐसे में यदि एसडीएम से मिलना है तो कमरा नंबर 17, खतौनी का काम 9 नंबर, रजिस्ट्रार और कानूनगो का काम 10 नंबर में होगा। वहीं, सदर तहसीलदार 14 नंबर कमरे में बैठेंगे। वहीं, तहसील कोर्ट को 13 नंबर में रखा गया है। ऐसे में तहसीलदार काकोरी को 12 नंबर में शिफ्ट किया गया है।