राष्ट्रीय

संसद के बैरिकेड से टकराई सांसदों की कार, मचा हड़कंप

दिल्ली में संसद भवन के बाहर एक प्राइवेट टैक्सी बैरिकेड से टकरा गई. इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आ गईं और अलर्ट जारी कर दिया गया. ये घटना उस वक्त हुई, जब संसद सत्र शुरू होने वाला था, जिसके चलते हालात तनावपूर्ण हो गए.

संसद के बैरिकेड से टकराई सांसदों की कार, मचा हड़कंपये सूचना मिलते ही तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गईं. सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम ने तुरंत ही संसद के गेट पर पोजीशन ले ली और एंट्री को पूरी तरह घेर लिया. इसके बाद कार की जांच की गई. जांच में पता चला कि यह प्राइवेट टैक्सी थी, जिसका इस्तेमाल सांसद करते हैं. हालात सामान्य पाने पर अलर्ट रद्द कर दिया गया.

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है और आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, संजय जायसवाल और निशिकांत दुबे ने राफेल मामले में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं टीएमसी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बेरोजगार युवाओं और नौकरियों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही यह घटना सामने आई.

Related Articles

Back to top button