राष्ट्रीय

संसद में गूंजा सरिता देवी का मामला

sarita deviनई दिल्लीः देश की सर्वोच्च पंचायत संसद में आज मुक्केबाज सरिता देवी का मामला गूंजा। शिवसेना के अरविंद सावंत ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह मामला उठाया। युवा मामले और खेल मंत्री सबर्दानंद सोनोवाल के जवाब के समय सरिता देवी के मामले में वक्तव्य की मांग की। मणिपुर की मुक्केबाज ने इंचियोन एशियाई खेलों के दौरान भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कांस्य पदक लेने से इंकार कर दिया था। सरिता देवी ने रैफरियों और जजों के निर्णय पर सवाल उठाया था और परिणाम पर असंतोष जताया था। फिलहाल सरिता देवी अस्थायी प्रतिबंध लगा हुआ है।

Related Articles

Back to top button