उत्तर प्रदेशलखनऊ

संस्कार शिक्षा की बुनियाद : डा. ओपी राय

उदय प्रताप कालेज में संध्या उपासना का हुआ समापन
मतदाता जागरूकता दिवस पर छात्रों को दिलायी शपथ

वाराणसी। ‘‘ संस्कार शिक्षा की बुनियाद है। जब एक छात्र मन से, वचन से और कर्म से श्ुद्धता के बिन्दु को स्र्पश करता है तो यही सच्ची ईश्वर भक्ति है। इस दृष्टीकोण से उदय प्रताप इंटर कालेज के छात्रों के लिए छात्रावास और संध्या उपासना एक संस्कार शाला है जहाॅ उसका व्यक्तित्व सवरता और निखरता है।‘‘ उपरोक्त बातें डा. ओपी राय जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी ने वृहस्पतवार को विद्यालय स्थित संध्याहाल में संध्या उपासना के समापन के अवसर पर छात्रों से कहीं।
आपने आगे कहा -‘‘ छात्रावासिय जीवन, उदय प्रताप इंटर कालेज के छात्रों को एक विशिष्ट पहचान और संस्कार देता है। आज के भौतिक वातावरण में इसकी आवश्यकता ज्यादा है। पढाई और संस्कार छात्रों की अमूल्यतम थाती हैं। ’’विषय स्थापन डा. शरद कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम संचालन डा. अरविन्द कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक उमेश सिंह थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा. रमेश प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर अवसर पर प्रधानाचार्य डा. चारूचन्द्र त्रिपाठी, डा. हरेन्द्र कुमार राय, उपप्रधानाचार्य प्रेम नारायण सिंह डा. धीरेन्द्र सिंह,बैंक प्रबन्धक विजय यादव सहित छात्रावास गृहपति एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे। इसके पूर्व प्रधानाचार्य डा. रमेश प्रताप सिंह द्वारा छात्रों को मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयीं

Related Articles

Back to top button