सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे केरी
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी सऊदी अरब के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता ठुकराने के फैसले के बाद वहां का दौरा करेंगे। यह जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने बताया कि केरी तीन नवंबर को यात्रा शुरू करेंगे जिस दौरान वह रियाद में सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला से मिलकर द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मसले पर विस्तृत चर्चा करेंगे। सऊदी अरब ने वैश्विक मंच द्वारा सीरिया में जारी गृहयुद्ध और फिलीस्तीन के मसले का समाधान न निकाल पाने के विरोध में हाल ही में सुरक्षा परिषद की अस्थाई सदस्यता ठुकरा दी थी। केरी इस दौरान वर्साय जेरुसलम, बेथलेहेम, अम्मान, अबु धाबी, अलजियर्स और राबात का भी दौरा करेंगे। उनकी यात्रा 11 नवंबर को समाप्त होगी। इधर, जेरुसलम और बेथलेहेम में वह इजराइल और फिलीस्तीन के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर समझौते की अंतिम स्थिति के साथ-साथ पारस्परिक हितों वाले क्षेत्रीय मसलों पर भी चर्चा करेंगे। वह इस दौरान इजराइल के साथ ईरान के मसले पर भी बातचीत करेंगे।