सऊदी अरब में महिलाओं को चुनाव लड़ने की मंजूरी
जेद्दाह: सऊदी अरब ने महिलाओं को लोकल इलेक्शंस में खड़े होने की मंजूरी दे दी। बेहद रूढ़िवादी माने जाने वाले सऊदी अरब में ऐसा पहली बार हुआ है। अभी हाल ही में महिलाओं को दिसंबर में होने वाले लोकल चुनावों में वोट डालने का अधिकार मिला है। यहां महिलाओं को गाड़ी ड्राइव करने, खुद को सिर से पांव तक ढककर रखने समेत कई तरह की बंदिशें हैं।कुछ कट्टरपंथी संगठन महिलाओं को वोटिंग अधिकार देने के फैसले की आलोचना भी कर रहे हैं। हैशटैग के साथ बीते कुछ दिनों से टि्वटर पर मुहिम चलाई जा रही है।सऊदी अखबार अल हयात के मुताबिक, करीब 200 महिलाओं ने इस साल 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव में खड़े होने की इच्छा जताई है। कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन इस साल 17 सितंबर तक होगा ।इसके अलावा उन्हें यात्रा, नौकरी या पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने और शादी के लिए घर के पुरुष गार्जियन की रजामंदी लेनी होती है।