अन्तर्राष्ट्रीय

सऊदी एयरलाइन्स में महिलाओं समेत पुरूषों को भी शरीर ढकने की हिदायत

सऊदी अरब की नेशनल सऊदी एयरलाइन्स ने यात्रियों को नया फरमान जारी किया है। उनका कहना है कि सभी यात्री हाथ और पैर ढ़ककर चलें, जो यात्री नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं मिल सकेगी।
सऊदी एयरलाइन्स में महिलाओं समेत पुरूषों को भी शरीर ढकने की हिदायतएयरलाइन्स के मुताबिक यात्री ऐसे कपड़े नहीं पहने जिनसे दूसरों को समस्या हो। महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों के लिए भी नियम बनाए गए हैं। शार्टस और स्लीपर पहनने वाले पुरूष यात्रियों यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। एयरलाइन्स के इस कदम की लोग आलोचना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस फैसले से सहमत भी दिखे। सऊदी के पूर्व पर्यटन चीफ अल घामडी के मुताबिक सभी एयरलाइन्स पर यह नियम लागू किया गया है। 

आईएस ने ईरान में हमले की दी धमकी

एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि कंपनी हवाई यात्रा के दौरान ड्रेस कोड का पालन न करने वाले यात्रियों की फ्लाइट कैंसल करने का अधिकार रखती है।सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सऊदी एयरलाइंस के इस ड्रेस कोड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

Related Articles

Back to top button