सचिन और गावस्कर का रिकार्ड तोड़ सकते हैं विराट
पुणे (ईएमएस)। इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित टीम इंडिया अब 23 फरवरी से पुणे में मेहमान टीम आस्टेलिया के खिलाफ सफलता का सिलसिला बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। इस श्रं=खला में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की नजरें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्लेबाज़ी रेटिंग्स रिकार्ड तोड़ने पर रहेंगी।
बल्लेबाजी रेटिंग्स में कप्तान विराट कोहली इस समय टेस्ट क्रिकेट में 895 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं लेकिन इस बार उनके पास उन बल्लेबाजों में शामिल होने का अवसर है जिन्होंने 900 से ज्यादा रेटिंग्स अर्जित की हों। अभी तक क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए 900 से ज्यादा रेटिंग सिर्फ पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने साल 1979 में 916 अंक हासिल किए थे। विराट के पास इस बार बेहतरीन मौका है कि वो 900 अंक हासिल कर गावस्कर से आगे निकलें।
अभी विराट से आगे तेंदुलकर हैं हालांकि सचिन ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर के दौरान कभी भी 900 अंक हासिल नहीं किए थे लेकिन टेस्ट में उनके सर्वोच्च अंक हैं 898 जिसे पार करने से विराट केवल 3 अंक दूर हैं। मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे नंबर एक के पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ हैं। स्मिथ के मौजूदा समय में 937 अंक हैं।