फीचर्डस्पोर्ट्स

सचिन ने बच्चों को लेकर पिता के बारे में ऐसा क्यों कहा

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फुटबालर डेविड बैकहम और टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच समेत कई सितारे यूनिसेफ की उस मुहिम का हिस्सा होंगे जो बच्चों के शुरुआती विकास में पिता की अहम भूमिका पर जोर देती है. बता दें कि सचिन ने अपनी बायोपिक में भी अपने पिता रमेश तेंदुलकर की भूमिका पर भी काफी प्रकाश डाला था कि उन्होंने कैसे सचिन को इतना बड़ा खिलाड़ी बनने में अहम किरदार निभाया.

ये भी पढ़ें: बड़ा ही फलदायी माना जाता है गुरुवार का व्रत

सचिन ने बच्चों को लेकर पिता के बारे में ऐसा क्यों कहा

यूनिसेफ की ‘सुपर डैड्स’ पहल फादर्स डे के कुछ दिन पहले ही शुरू की गई है . इसमें बच्चों के शुरूआती विकास में पिता के योगदान पर जोर दिया गया है . इसमें तेंदुलकर, बैकहम, जोकोविच के अलावा फार्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन और आस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यूज जैकमैन शामिल हैं .

यूनिसेफ के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने एक बयान में कहा ,‘‘ जब मैं बच्चा था तो मेरे पिता ने मुझे भरपूर प्यार, आजादी और सहयोग दिया . हर बच्चे को विकास के लिये इसकी जरूरत होती है और यह देना माता पिता दोनों की जिम्मेदारी है .’’

 

Related Articles

Back to top button